Advertisement

सीताराम पंचाल का निधन, आखिरी वक्त में मांगी थी मदद!


सीताराम पंचाल का निधन, आखिरी वक्त में मांगी थी मदद!
SHARES

‘बैंडिट क्वीन’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘पीपली लाइव’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सीताराम पंचाल का आज (गुरुवार) सुबह निधन हो गया। उन्हें आज सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे पिछले कुछ सालों से किडनी और लंग कैंसर से जूझे रहे थे। आखिरी वक्त में उनकी हालत काफी गंभीर हो गयी थी, उनका वजन घटकर 30 किलो हो गया था।

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी फिल्में करने के बाद भी सीताराम पंचाल का आखिरी सफर दुखद रहा। वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। इलाज के लिए पैसा ना होने के चलते उन्होंने आयुर्वेद उपचार का सहारा लिया था।

हरियाणा में जन्मे पंजाल ने कुछ दिन पहले सोशल मडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, भाइयों मेरी मदद करो। कैंसर से मेरी हालत खराब होती जा रही है। आपका कलाकार भाई सीताराम पांचाल।

उनकी मदद के लिए बॉलीवुड के उनके कुछ दोस्त  आगे आए थे। इनमें इरफान खान, पाचांल के एनएसडी बैचमेट संजय मिश्रा, रोहिताश गौड़, टीवी प्रोड्यूसर (एक घर बनाऊंगा) राकेश पासवान आदि शामिल हैं। पोस्ट के बाद ट्विटर पर फिल्म डायरेक्टर अश्विनी चौधरी जैसे कई लोग उनके सपोर्ट में आगे थे।

पंचाल ने अश्विनी की डेब्यू हरियाणवी फिल्म लाडो में काम किया था जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है । पंचांल अपने घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति था। उनका 19 साल का एक बेटा है, जो अभी पढ़ाई कर रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें