Advertisement

टीवी के ‘महादेव’ मोहित रैना की बॉलीवुड में एंट्री, आर्मी ऑफिसर का निभाएंगे किरदार

टीवी शो 'देवों के देव - महादेव' में भगवान शिव का किरदार निभाकर दर्शकों की तारीफों का पात्र बनने वाले एक्टर मोहित रैना फिल्म 'उरी' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

टीवी के ‘महादेव’ मोहित रैना की बॉलीवुड में एंट्री, आर्मी ऑफिसर का निभाएंगे किरदार
SHARES

टीवी शो 'देवों के देव: महादेव' से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर मोहित रैना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उरी हमले पर बनने वाली फिल्म ‘उरी’ में मोहित एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं। जिसको लेकर वे बेहद खुश हैं।

पर्दा छोटा हो यहा बड़ा अगर कलाकार की कला में दम है तो वह लोगों के बीच पॉपुलर हो ही जाता है। 'देवों के देव: महादेव' टीवी शो में मोहित ने भगवान शिव का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। आलम यह हुआ कि उनके पास फिल्मों के ऑफर आना शुरु हो गए। पर वे बॉलीवुड में डेब्यू एक दमदार किरदार के साथ करना चाहते थे, अब जाकर उनकी यह मन्नत पूरी हो गई है।

मोहित रैना ‘उरी’ फिल्म  में देशभक्ति से भरा किरदार निभाने वाले हैं, इस बारे में बात करते हुए मोहित कहते हैं, मेरा सपना था कि मैं इंडियन आर्मी ज्वाइन करूं और ये कभी पूरा नहीं हो पाया इसलिए जब भी मुझे सोल्जर का किरदार निभाने का मौका मिलता है, मैं उसे कभी नहीं छोड़ना चाहता। आपको पता ही होगा कि मैंने टेलीविजन पर भी तरह तरह के रोल्स किये हैं और ऐसा नहीं है कि मुझे कमर्शियल फिल्में नहीं पसंद मगर, अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए मैं इसी तरह का कुछ खास किरदार चाहता था।

मोहित ने आगे कहा 'उरी' में मेरे साथ विक्की कौशल और परेश रावल जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं, जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने मिलेगा। मेरा मानना है कि जॉनर कोई भी हो पर किरदार का कंटेंट बहुत ही स्ट्रांग होना चाहिए जो मुझे 'उरी' में लग रहा है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें