Advertisement

#Metoo का असर, अनु मलिक 'इंडियन आइडल -10' से हाटेंगे


#Metoo का असर, अनु मलिक 'इंडियन आइडल -10' से हाटेंगे
SHARES

Metoo सुनामी की चपेट में अब बॉलीवुड सिंगर अनु मलिक भी आ गए हैं। सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दो अन्य महिलाओं ने भी अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, इन आरोपों के बाद अब उन्हें सिंगिंग रियल्टी शो 'इंडियन आइडल-10' को छोड़ने के लिए कहा गया है। इस शो में उनके साथ नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी हैं यह शो सोनी चैनल में प्रसारित होता है।


क्या था मामला?

सोनी चैनल से जुड़े खबरों के मुताबिक जब से सिंगर अनु मलिक पर कुछ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तभी से उन्हें जज की कुर्सी से हटाने का फैसला ले लिया गया था, चैनल के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जब तक कि इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक वे शो से बाहर ही रहेंगे।

अनु ने आरोपों को नकारा

हालांकि इस पूरे आरोप को अनु ने सिरे से नकारते हुए गलत और झूठा बताया है। उन्होंने पंडित के आरोपों को सरासर गलत बताय और यहाँ तक कह दिया कि वे सोना महापात्रा से कभी मिले ही नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग 'मीटू' का गलत उपयोग कर रहे हैं, उन्होंने इस मामले में अपने वकीलों से भी बात करने की बात कही। वैसे आपको बता दें कि अनु मलिक इंडियन आइडल के शुरुआती दौर से ही जुड़े रहे हैं वे इस शो के कई सीजन में काम भी कर चुके हैं।

अनु के बचाव में समीर अंजान

वैसे अनु के बचाव में प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान आ गए हैं, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पंडित जिस घटना के बारे में कह रही हैं उस समय वह भी वहां मौजूद थे लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

 

क्या है आरोप?

गौरतलब है कि सिंगर श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर आरोप लगाया था कि साल 2000 में महबूब स्टूडियो में फिल्म ‘मोहब्बतें' के गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान अनु ने उनके शरीर को गलत ढंग से छुआ था। इसके बाद गायिका सोना महापात्रा ने भी मलिक को पर आरोप लगते हुए उन्हें आदतन यौन-उत्पीड़क कहा था। इसके आलावा दी अन्य सिंगरों ने भी अनु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।


आपको बता दें कि #Metoo मूवमेंट में बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सितारें यौन उत्पीड़न के आरोप में घिर चुके हैं। साथ ही कुछ लोगों के खिलाफ तो केस भी दर्ज हो चुका है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें