Advertisement

अटल बिहारी बाजपेयी-कलाम को समर्पित है फिल्म 'परमाणु'


अटल बिहारी बाजपेयी-कलाम को समर्पित है फिल्म 'परमाणु'
SHARES

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' का आज यानी 11 मई को ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में जॉन का किरदार उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग है। यह फिल्म 1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण पर अधारित है।


'फिल्म अटल और कलाम जी को समर्पित'

इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर डायरेक्टर अभिषेक शर्मा समेत जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस डायना पेंटी मौजूद थी। इस मौके पर जब डायरेक्टर अभिषेक से पूछा गया कि परमाणु अनुसंधान में तत्कालीन प्रधानमंत्री का अटल बिहारी वाजपेयी और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का बहुत बड़ा योगदान है तो उनके योगदान और किरदारो को फिल्म में किस तरह दर्शाया गया है? इस पर उन्होंने कहा, निश्चित रूप से दोनों का बहुत अहम योगदान रहा है। साथ ही में अटल जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। पर कुछ बंदिशों के चलते हमने रियल नाम और रियल कैरेक्टर नहीं रखे हैं, क्योंकि यह फिल्म बेहद ही सेंसटिव मुद्दे पर है। हमने इस फिक्शन का रूप दिया है। साथ ही में बता दूं यह फिल्म अटल जी और कलाम जी को समर्पित है।


कॉन्ट्रोवर्सी से परेशान थे जॉन 

इस फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन ने बताया कि वे फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर एक समय पर काफी परेशान हो गए थे। जॉन ने कहा कि मैं अभिषेक के साथ फोन पर चौबीसों घंटे संपर्क में रहने लगा था। उन्होंने मुझे हमेशा पॉजिटिव रहने को कहा साथ ही कोर्ट जाने की सलाह भी उन्होंने ही दी थी।

अभिषेक शर्मा द्वारा डिरेक्टेड फिल्म 'परमाणु' में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 25 मई को रिलीज होगी।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें