Advertisement

डॉन 'डैडी' को फिल्म देखने के लिए मिलेगी पैरोल?


डॉन 'डैडी' को फिल्म देखने के लिए मिलेगी पैरोल?
SHARES

फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म 'डैडी' मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की लाइफ पर बनाई गई है। इस फिल्म को अरुण गवली भी देखें इसके लिए उनकी बेटी गीता गवली ने फिल्म के निर्माताओं से आग्रह किया है कि वो फिल्म की रिलीज डेट को टाल दें।फिल्म की इनिशियल रिलीज़ डेट 21 जुलाई है। गीता ने मांग की है कि फिल्म को सितंबर महीने में रिलीज किया जाए। 

अखिल भारतीय सेना पार्टी का जिम्मा संभल रहीं गीता गवली ने इस बारे में फिल्म 'डैडी' का रोल निभा रहे अभिनेता अर्जुन रामपाल से मुलाकात भी की। उन्होंने मुलाक़ात के दौरान कहा कि मैं इस फिल्म को दुनिया को दिखाने के लिए उत्साहित हूं और अगर हमारे पिता के सामने ये फिल्म रिलीज हो जाए तो कितना अच्छा हो, इसलिए मैं चाहती हूं कि वो सितंबर में फिल्म को रिलीज करें, जब हमें उम्मीद है कि मेरे पिता को तब पैरोल मिल जाएगी। गीता ने आगे कहा कि पिछले तीन सालों में अर्जुन ने पापा की लाइफ को हर पहलू को समझा है जो इस फिल्म में दिखाई देगा।  

यह फिल्म मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली के अपराध की दुनिया से राजनीति में जाने की कहानी है। अरुण गवली ने मुंबई की दगडी चाल से अपनी गैंग की शुरुआत की और बाद में चुनाव लड़ कर विधायक भी बने। पांच साल पहले अरुण गवली को शिवसेना नेता कमलाकर जामसांडेकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

एक डॉन को सेलिब्रेट करती इस फिल्म की जहां एक तरफ आलोचना हो रही है तो वहीं अरुण गवली के समर्थक इसे उनकी लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा मान रहे हैं।

इस सवाल पर अर्जुन रामपाल ने कहा कि यह फिल्म किसी को सही या गलत नहीं ठहराती और किसी के प्रति सहानाभूति बनाने की कोशिश नहीं करती।

बता दें कि फिल्म 'डैडी' पहली इंडियन फिल्म होगी जो गूगल हैडक्वार्टर्स में भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन अशीम अहलुवालिया ने किया है और अर्जुन ने अशीम के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें