Advertisement

चेतन भगत का एक महिला के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, मांगनी पड़ी माफी

स्क्रीनशॉट में चेतन भगत महिला को woo करते नजर आते हैं। woo का मतलब होता है कि शादी के इरादे से किसी महिला का प्यार पाना। चेतन ने सफाई में ये भी लिखा है कि अब कोई किसी को woo नहीं करता और लोग इसे मिस करते हैं।

चेतन भगत का एक महिला के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, मांगनी पड़ी माफी
SHARES

एक महिला ने मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में साफ जाहिर हो रहा है कि वे महिला को लुभाने की चाल चल रहे हैं। चेतन ने इन स्क्रीनशॉट को ओरिजनल बताते हुए उस महिला और अपनी पत्नी से माफी मांगी है।  

चेतन ने फेसबुक पर लिखा है कि उन्हें उस घटना के लिए काफी दुख है। मैं उनसे मांफी मांगता हूं। यह स्क्रीनशॉट कई साल पुराना है। पर ओरिजनल है। साथ ही चेतन ने लिखा है कि उन्हें वह महिला अच्छी इंसान, स्वीट, क्यूट और फनी लगी थी। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान उन्हें अहसास हो गया था कि वे शादीशुदा हैं और इस मैसेज में कोई फैसले लेने की बात नहीं थी।


स्क्रीनशॉट में चेतन भगत महिला को woo करते नजर आते हैं। woo का मतलब होता है कि शादी के इरादे से किसी महिला का प्यार पाना। चेतन ने सफाई में ये भी लिखा है कि अब कोई किसी को woo नहीं करता और लोग इसे मिस करते हैं। चेतन ने यह भी लिखा है कि कुछ भी शारीरिक नहीं था और न ही अश्लील फोटो या शब्द आदान प्रदान हुए। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्होंने संबंधित महिला का नंबर डिलीट कर दिया था।

आपको बता दें कि हाल ही में चेतन भगत ने तनुश्री दत्ता – नाना पाटेकर मामले में उन्होंने तनुश्री का सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि वहां क्या हुआ, कई बार यह गलतफहमी हो सकती है और कई बार जानबूझकर ऐसा किया जाता है। लेकिन जो भी हो, हमें उसकी सुननी चाहिए और उस पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दत्ता के आरोप नए नहीं है लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्होंने उन पर सवाल उठाए हैं कि उसने 10 वर्ष बाद क्यों इस पर बात की। पर मेरा कहना है कि कोई अगर तब गलत था, तो वह आज भी गलत है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें