Advertisement

गूगल ने लेखिका कमला दास को दिया सम्मान, बायोपिक 'आमी' जल्द होगी रिलीज!

31 मार्च 1931 में केरल के एक शहर में जन्मी कमला दास का 75 साल की उम्र में 31 मई 2009 में निधन हो गया था। आज के ही दिन 1976 में लेखिका कमला दास की आत्मकथा ‘माई स्टोरी’ प्रकाशित हुई थी इसलिए गूगल ने उनका आज डूडल बनाकर उन्हें सम्मान दिया है।

गूगल ने लेखिका कमला दास को दिया सम्मान, बायोपिक 'आमी' जल्द होगी रिलीज!
SHARES

आज का समय गूगल का है, हरेक जानकारी आपको गूगल पर मिल जाएगी। गूगल का प्लेटफॉर्म जितना बड़ा है, उसका दिल भी उतना ही बड़ा है। गूगल अक्सर नामचीन हस्तियों का डूडल बनाकर उन्हें सम्मान देता रहता है। आज गूगल ने महान लेखिका कमला दास को सम्मान दिया है।

31 मार्च 1931 में केरल के एक शहर में जन्मी कमला दास का 75 साल की उम्र में 31 मई 2009 में निधन हो गया था। आज के ही दिन 1976 में उनकी आत्मकथा ‘माई स्टोरी’ प्रकाशित हुई थी इसलिए गूगल ने उनका आज डूडल बनाकर उन्हें सम्मान दिया है।

कमला एक खुले विचार धारा की लेखिका थी उन्होंने महिलाओं के मुद्दे, बच्चों की देख-रेख, राजनीति समेत कई विषय पर लेख लिखे हैं।

कमला दास की जिंदगी पर जल्द ही मलयालम भाषा में 'आमी' नाम की फिल्म रिलीज होने वाली है। कमल के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में एक्ट्रेस मंजु वॉरियर लीड रोल में नजर आएंगी। पहले यह रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को ऑफर किया गया था, पर डायरेक्टर के साथ हुए मतभेद के चलते वे फिल्म से दूर हो गईं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें