Advertisement

कामगार कल्याण के नाट्य महोत्सव का समापन


कामगार कल्याण के नाट्य महोत्सव का समापन
SHARES

वर्ली - महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की ओर से आयोजित नाट्य कला महोत्सव का समापन बड़े ही धूम-धाम से किया गया। 16 दिसंबर से शुरु यह नाट्य महोत्सव 11 जनवरी को समाप्त हुआ। 12 जनवरी को महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिए गए।
इस मौके पर मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता संजय खापरेभी उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ली के ललित कला भवन की हालत देखकर वह काफी निराश हुए। मेरे नाटक की शुरुआत इसी रंगमंच से हुई थी। नाटक लिखने के लिए हल्की भाषा का इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है।

सर्वोत्कृष्ट नाट्य प्रयोग-

प्रथम क्रमांक 'कालाघोडा' रिलायन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर
द्वितीय क्रमांक 'परीस स्पर्श' भारत पेट्रोलियम
तृतीय क्रमांक 'आज महाराष्ट्र दिन आहे' ललित कला भवन, वर्ली

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें