Advertisement

केबीसी-9 ने खतरों के खिलाड़ी को लगाई धोबी पछाड़, पहुंचा टॉप पर!


केबीसी-9 ने खतरों के खिलाड़ी को लगाई धोबी पछाड़, पहुंचा टॉप पर!
SHARES

पिछले कुछ हप्तों से खतरों के खिलाड़ी-8 टीआरपी के मामले में टॉप पर था पर कौन बनेगा करोड़पति-9 ने इसे धोबी पछाड़ लगाई है। और खुद पहले पायदान पर आ गया है। 36वें हफ्ते की ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति-9 सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल वाला शो बन गया है।
केबीसी के पहले पायदान पर पहुंचने से फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला टीवी शो खतरों के खिलाड़ी-8 टीआरपी की दौड़ में फिसलते हुए दूसरे नंबर जा पहुंचा है।
अगर हम बाकी टीवी शोज की बात करें तो स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला चर्चित धारावाहिक कुमकुम भाग्य इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस हफ्ते भी चौथी पॉजीशन पर बना रहा है। आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरु हुआ था। और इसने लगभग 2000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।
कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 में प्रसारित हुआ था। जिसने अमिताभ बच्चन की तस्वीर पलट दी थी। कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने से पहले अमिताभ बच्चन की फायनेंशियल स्थिति काफी खराब चल रही थी। पर केबीसी के हिट होते ही उनकी तकदीर पलट गई।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें