Advertisement

फिल्म लगान के 'ईश्वर काका' नहीं रहे, जयपुर में ली अंतिम सांस

ईश्वर काका यानी श्रीवल्ल्भ व्यास का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ साल से पैरालिसिस अटैक से जूझ रहे थे और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। व्यास ने हिंदी, भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ कई थियेटर नाटक भी किये थे।

फिल्म लगान के 'ईश्वर काका' नहीं रहे, जयपुर में ली अंतिम सांस
SHARES

आमिर खान की कालजयी फिल्म 'लगान' को कौन नहीं जानता होगा, इस फिल्म में काम करने वाले 'ईश्वर काका' को भी सभी लोग अच्छी तरह से पहचानते होंगे। ईश्वर काका यानी श्रीवल्ल्भ व्यास का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ साल से पैरालिसिस अटैक से जूझ रहे थे और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। व्यास ने हिंदी, भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ कई थियेटर नाटक भी किये थे।


आ चुका पैरालिसिस अटैक

बताया जाता है कि कुछ साल पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें पैरालिसिस अटैक आया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत काफी खराब चल थी और वे सिर्फ लिक्विड डायट ही ले रहे थे। बीमारी के चलते वे काम करने में असमर्थ थे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गयी। आख़िरकार परेशान होकर 2013 में उनकी फैमिली इलाज के लिए जैसेलमेर से जोधपुर शिफ्ट हुई थी।


सिर पर लगी थी चोट

यही नहीं अक्टूबर 2008 में श्रीवल्लभ गुजरात में जब किसी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो वे होटल के बाथरूम में गिर पड़े थे उन्हें सिर में काफी गहरी चोट आयी थी। बाद में उनके सिर का ऑपरेशन हुआ और वे ठीक हो गए थे।


लोगों ने मुंह मोड़ा लिया 

श्रीवल्ल्भ व्यास की पत्नी शोभा व्यास के मुताबिक उनके पति और परिवार की सुध लेने के लिए सिने और टेलीविजन एसोसिएशन का कोई भी शख्स कभी नहीं आया, साथ ही सरकार की तरफ से भी उनकी कोई सुध नहीं ली है। शोभा के अनुसार पति की बीमारी के कारण उन्हें दो साल में तीन घर बदलने पड़े। लोग कहते हैं, बीमार व्यक्ति साथ है, हम नहीं रख सकते। 


आमिर खान ने की काफी मदद

लेकिन वे आमिर खान के प्रति हमदर्दी जताती हैं। आमिर ने उनके परिवार की बहुत मदद की। शोभा के अनुसार आमिर बेटियों की स्कूल फीस, घर का किराया सहित श्रीवल्लभ के दवाइयों का खर्चा भी देते थे।  आमिर के अलावा मुश्किल घड़ी में एक्टर इमरान खान और मनोज वाजपेयी ने भी श्रीवल्लभ व्यास की बहुत मदद की थी। 


हिंदी की 60 से अधिक फिल्मों में किया था बेहतरीन अभिनय


श्रीवल्लभ ने शाहरुख खान के साथ 'माया मेम साहब', आमिर खान के साथ 'सरफरोश', 'लगान', के साथ साथ 'चांदनी बार' 'वेलकम टु सज्जनपुर',  'बंटी और बबली',और 'विरुद्ध' सहित लगभग हिंदी की 60 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके थे। यही नहीं उन्होंने 'कैप्टन व्योम'   'सीआईडी', जैसे सीरियल में काम किया था। वे 1991से ही फिल्म इंडस्ट्री में सक्रीय थे।

 


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें