Advertisement

‘स्पाइडर मैन’ और ‘हल्क’ जैसी फिल्मों के किरदार लिखने वाले स्टैन ली का निधन

स्टैन ली के परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान में लिखा गया है कि, हम सब स्टैन ली के प्रशंसकों को धन्यवाद कहना चाहते हैं। स्टैन ली ने अपनी फील्ड में महारथ हासिल कर रखी थी।

‘स्पाइडर मैन’ और ‘हल्क’ जैसी फिल्मों के किरदार लिखने वाले स्टैन ली का निधन
SHARES

कॉमिक राइटर स्टैन ली का सोमवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार तड़के लॉस एंजेलिस के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे। उन्हें कई तरह की बीमारियां थी।

स्टैन ली की बेटी ने उनके पिता के देहांत की खबर को कन्फर्म किया और कहा कि वह अपने फैन्स से बेहद प्यार करते थे। 28 दिसंबर 1922 को न्यूयॉर्क में स्टैन ली का जन्म हुआ था। स्टैन ली ने ‘आयरन मैन’, ‘ब्लैक पैंथर’, ‘थोर’, ‘स्पाइडर मैन’, ‘एक्स मैन’ और ‘हल्क’ जैसी फिल्मों के किरदार लिखे हैं।

स्टैन ली द्वारा लिखें गए किरदारों पर कई फिल्में भी बनी। सभी फिल्मों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने जमकर कमाई की। उन्होंने मार्वल की कई फिल्मों में कैमियो भी प्ले किए थे।

स्टैन ली के परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया है। बयान में लिखा गया है कि, हम सब स्टैन ली के प्रशंसकों को धन्यवाद कहना चाहते हैं। स्टैन ली ने अपनी फील्ड में महारथ हासिल कर रखी थी। वह अपने फैन्स से उतना ही प्यार करते थे, जितना वे उनसे करते थे।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें