Advertisement

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, विरोध में मुंबई कांग्रेस भी उतरी


अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, विरोध में मुंबई कांग्रेस भी उतरी
SHARES

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रहीं हैं। पश्चिम बंगाल के बाद अब मुंबई कांग्रेस ने भी इस अभिनेता सहित 'सेक्रेड गेम्‍स' से जुड़े तमाम लोगों के खिलाफ वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का आरोप है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की ऑनलाइन वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्‍स' में नवाजुद्दीन ने पूर्व पीएम राजीव गाँधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्‍दाें का इस्‍तेमाल किया है।


क्या है मामला?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की ऑनलाइन वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्‍स' अब विवादों में घिरती दिख रही है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य राजीव सिन्‍हा के द्वारा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद अब मुंबई में भी नवाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है। और इस शिकायत को दर्ज कराया है मुंबई प्रदेश युथ कांग्रेस ने।

मुंबई प्रदेश युथ कांग्रेस के स्टेट जनरल सेक्रटरी अखिलेश यादव ने कहा कि ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में प्रसारित होने वाली वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी जी के खिलाफ नवाजुद्दीन ने बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है। राजीव गांधी भारत रत्न से सम्मानित हैं। उनके खिलाफ ऐसी बातें बेहद ही अपमानजनक है इसीलिए इस सीरीज को तत्काल बंद किया जाए और नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शो के निर्माता अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने सहित नेटफ्लिक्स के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

'...तो करेंगे घेराव'
वर्सोवा युथ कांग्रेस के अध्यक्ष निलेश दुबे ने कहा कि अगर पुलिस हमारी मांग जल्द पूरी नहीं करती है तो हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेटफ्लिक्स के ऑफिस सहित पुलिस और प्रशासन का घेराव करेंगे।

'जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई'

इस बारे में वर्सोवा पुलिस के सीनियर जांच अधिकारी रविंद्र बडगुजर ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि 'सैक्रड गेम्‍स'  खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत एक ऑनलाइन वेबसीरीज है जिसे नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध करा रही है। इस सीरीज का प्रसारण 6 जुलाई से शुरू किया गया है.इस सीरीज को विक्रमादित्‍य मोटवानी और अनुराग कश्‍यप ने मिलकर निर्देश‍ित किया है।

यह भी पढ़ें: 'सेक्रेड गेम्‍स' को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज!

इसके अलावा कांग्रेस की सिने विंग ने भी चेंबूर में नवाजुद्दीन और अन्य के खिलाफ मामला एसीपी को शिकायती पात्र देकर कार्रवाई की मांग की। आल इंडिया साइन रोकर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें