Advertisement

तो ये है नवाजुद्दिन की पहली कार!


तो ये है नवाजुद्दिन की पहली कार!
SHARES

नवाजुद्दीन सिद्दीकी  को आज के समय में भला बॉलीवुड में कौन नहीं जानता है, लेकिन एक समय था  जब वह स्ट्रगल भरी जिंदगी जी रहे थे,  उनके पास बॉलीवुड में कोई खास काम नहीं था।  लेकिन आज वो उस मुकाम पर पहुंच चुके है जहां पहुंचना हर अभिनेता का सपना होता है।  


25 अक्टूबर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी मैन' लॉन्च होने वाली है। इस बॉयोग्राफी में नवाजुद्दीन ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले है।  अपनी बायोग्राफी में नवाजुद्दीन ने अपने लव लाइफ के बारे में भी खुल कर बातें की है।  नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते है की फिल्म 'मिस लवली' में उनकी को स्टार रही निहारिका सिंह के साथ उनका रिलेशनशिप करीब डेढ़ साल तक चला। हालांकी वह इस रिश्ते को लेकर गंभीर नही थे, और अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे।  

यह भी पढ़े -  नवाजुद्दीन सिद्दीकी 16.66 फीसदी हिंदू !

दोनों के बीच रिश्ता अपने परवान तक चढ़ा,दोनों  में जमकर प्यार भी हुआ,  लेकिन एक समय के बाद निहारिका ने  नवाजुद्दीन से अपने रिश्ते तोड़ लिए।  नवाज ने खुलासा किया कि निहारिका के साथ ये रिश्ता कोई प्यार नहीं था, बल्कि वो अपनी जरूरतों के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे थे।


नवाजुद्दिन ने इस  बायोग्राफी में अपनी पहली कार के बारे में भी जिक्र किया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें