नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आज के समय में भला बॉलीवुड में कौन नहीं जानता है, लेकिन एक समय था जब वह स्ट्रगल भरी जिंदगी जी रहे थे, उनके पास बॉलीवुड में कोई खास काम नहीं था। लेकिन आज वो उस मुकाम पर पहुंच चुके है जहां पहुंचना हर अभिनेता का सपना होता है।
how I went on to be the Nawazuddin Siddiqui that you all know today. Read it all in #AnOrdinaryLife @PenguinIndia.https://t.co/NAvOoJ51qM pic.twitter.com/nOO7dp093v
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 16, 2017
25 अक्टूबर को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी मैन' लॉन्च होने वाली है। इस बॉयोग्राफी में नवाजुद्दीन ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले है। अपनी बायोग्राफी में नवाजुद्दीन ने अपने लव लाइफ के बारे में भी खुल कर बातें की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते है की फिल्म 'मिस लवली' में उनकी को स्टार रही निहारिका सिंह के साथ उनका रिलेशनशिप करीब डेढ़ साल तक चला। हालांकी वह इस रिश्ते को लेकर गंभीर नही थे, और अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे।
यह भी पढ़े - नवाजुद्दीन सिद्दीकी 16.66 फीसदी हिंदू !
दोनों के बीच रिश्ता अपने परवान तक चढ़ा,दोनों में जमकर प्यार भी हुआ, लेकिन एक समय के बाद निहारिका ने नवाजुद्दीन से अपने रिश्ते तोड़ लिए। नवाज ने खुलासा किया कि निहारिका के साथ ये रिश्ता कोई प्यार नहीं था, बल्कि वो अपनी जरूरतों के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे थे।
My 1st Car-My 1st visit to Police Station-My 1st slap by an actress-All in 1 go. check out my book #AnOrdinaryLifehttps://t.co/NAvOoJ51qM pic.twitter.com/Wqg57fiyHh
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 22, 2017
नवाजुद्दिन ने इस बायोग्राफी में अपनी पहली कार के बारे में भी जिक्र किया है।