रजनीकांत और अक्ष्य कुमार की आनेवाली फिल्म रोबोट 2.0 का पोस्टर रीलीज कर दिया गया। साथ ही इसका म्यूजिक लॉन्च भी दुबई में रखा गया। फिल्म में एमी जैक्सन लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्शन दिखाई दे रहे है।
यह फिल्म रजनीकांत की पहली फिल्म रोबोट का सिक्वल है। फिल्म जनवरी 2018 में रिलीज होगी।
बुर्ज पार्क में होगा ऑडियो लॉंच
फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ ही शुक्रवार शाम दुबई के बुर्ज पार्क में इस फिल्म का ऑडियो लॉंच किया जाएगा। बताया रहा है इस ऑडियो लॉंच में ए.आर.रहमान खुद परफॉमेंस दे सकते है।
दिसंबर में आएगा फिल्म का ट्रेलर
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में आ सकता है। फिल्म 2.0 में केवल 3 गानें है तो वही फिल्म को 3डी टेक्नालाजी में शूट किया गया है।