Advertisement

Sacred Games 2- गणेश गायतोंडे को हुआ अहसास,नहीं है वह सबसे शक्तीशाली,फैंस ने ट्विटर पर लिये मज़े

दूसरे सीजन की कहानी गणेश गायतोंडे यानी की नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सरताज सिंह यानी की सैफ अली खान और गुरुजी यानी की पंकज त्रिपाठी के किरदार को खुलकर बयां करती है।

Sacred Games 2- गणेश गायतोंडे को हुआ अहसास,नहीं है वह सबसे शक्तीशाली,फैंस ने ट्विटर पर लिये मज़े
SHARES

नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित बेवसीरीज ' सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट 15 अगस्त को रिलीज कर दिया गया। पहले पार्ट में दिखाए गए सस्पेंस के कारण इस सीरीज के अगले पार्ट का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था।  दूसरे सीजन की कहानी गणेश गायतोंडे यानी की नवाजुद्दीन सिद्दिकीसरतार सिंह यानी की सैफ अली खान और गुरुजी यानी की र पंकज त्रिपाठी के किरदार को खुलकर बयां करती है।  

गणेश गायतोंडे की धमाकेदार वापसी हुई हैलेकिन इस सीजन  में गणेश गायतोंडे को एहसास करा गया है कि वह 'सर्व शक्तिशाली' नहीं हैउसका सिर्फ इस्तेमाल किया गया है। कहानी पहले से भी ज्यादा जबरदस्त है और एडिटिंग बहुत ही कमाल की है। इसके साथ ही इस सीरीज में कई नए कैरेक्टर भी आए हैं।

पहले सीजन की तरह की इस सीजन को भी दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इसके मीम्स पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

हालांकी कुछ लोगों का ये भी कहना है की इस सीरीज के दूसरे पार्ट को थोड़ा कम किया जा सकता है। कई लोगों को लगा की सीरीज का दूसरा पार्ट अच्छा तो है लेकिन कही कही पर इसे जबरदस्ती खिंचा गया है। सीरीज में धर्म को लेकर काफी सारी अलग अलग बातों को रखा गया है। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा किया गया है की आखिरकार त्रिवेदी ही क्यो बचेगाशो के डायरेक्टर नीरज घायवन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पहला सीजन जहां गायतोंडे के ईर्द गिर्द घूमता था। वहीं, दूसरा सीजन सरताज के ईर्द-गिर्द होगा। सरताज सिंह कैसे मुंबई को बचाता है इसके अलावा क्यों वह अपनी पत्नी से अलग हुआ।

सीरीज में सभी कलाकारों ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। सीरीज में स्पेशल इफेक्टस की भी कोई कमी नहीं है। और जैसा की इस सीरीज के दूसरे पार्ट के ट्रेलर में  नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा था की ये गेम हम सब से बड़ा है , इस लाइन को भी इस सीरीज की पार्ट एकदम सहीं साबित करती है। 



Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें