Advertisement

'पद्मावत' की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार


'पद्मावत' की सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार
SHARES

फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन को लेकर मुंबई पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। शहर में शांति और व्यवस्था के बीच फिल्म रिलीज हो इसके लिए पुलिस ने भी चाक चौबंद बंदोबस्त किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी फिल्म के रिलीज होने की अनुमति दे दी है। साथ ही कोर्ट द्वारा यह भी कहा गया है कि सुरक्षा करना राज्य की पुलिस का काम है, जबकि फिल्म का विरोध करने वाले अभी भी फिल्म न चलने देने की चेतावनी दे रहे हैं।


फिल्म का कई जगहों पर हो रहा है विरोध 

फिल्म पद्मावत पर छिड़ी रार कोर्ट के दखल के बाद भी थमी नहीं है. मुंबई सहित भारत के हिस्सों में अभी भी राजपूत संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं और फिल्म को सिनेमा घरों में नहीं चलने देने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि फिल्म के नाम में बदलाव करने के बाद भी राजपूत संगठन फिल्म को नहीं चलने देने की धमकी दे रहें हैं.


सुरक्षित रिलीज के लिए तैयार पुलिस 

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और डीसीपी दीपक देवराज से मिली जानकारी के मुताबिक़ जिन सिनेमा घरों में फिल्म प्रदर्शित होगी उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर भी पुलिस को तैनात किया जाएगा, साथ ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया जाएगा।


कोर्ट ने विरोध को नकारा 

आपको बता दें कि हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश राज्यों में फिल्म के प्रदर्शन पर लगी रोक को हटा दिया गया है। विरोध को देखते हुए फिल्म वालों ने फिल्म के कई दृश्य को भी हटाया। फिल्म के विरोध में करणी सेना ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन उस याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया।  


दीपिका सहित अन्य की भी बढ़ेगी सुरक्षा 

मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि फिल्म पद्मावत के विरोध को देखते हुये फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शहीद कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भी सुरक्षा बढ़ाई गयी है और उनके घरों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किये जाएंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें