Advertisement

टीवी में हमारे हाथ बंधे हुए थे, डिजिटल में पूरी आजादी है: रघु और राजीव

मुंबई लाइव को दिए एक खास इंटरव्यू में रघु और राजीव ने टीवी और डिजिटल के बीच फर्क और डिजिटल की स्वतंत्रता पर बात रखी। उन्होंने कहा गाली और सेक्स तो फ्लॉप शोज में भी होती हैं।

टीवी में हमारे हाथ बंधे हुए थे, डिजिटल में पूरी आजादी है: रघु और राजीव
SHARES

‘रोडीज’ शो से मशहूर हुई रघु राम और राजीव लक्ष्मण  की जोड़ी जल्द ही अमेजन प्राइम ओरिजिनल के शो ‘स्कल्स एंड रोजेज’ में नजर आने वाली है। इस शो में दो आयरलैंड होंगे जिनके नाम स्कल्स और रोजेज हैं। स्कल्स को संभालेंगे रघु और रोजज को संभालेंगे राजीव। सोलह प्रतिभागी होंगे जिन्हें अलग अलग टास्क से गुजरना होगा।

मुंबई लाइव को दिए एक खास इंटरव्यू में रघु और राजीव ने टीवी और डिजिटल के बीच फर्क और डिजिटल की स्वतंत्रता पर बात रखी।

रघु ने कहा, हरेक घर में एक टीवी होता है, वह सबके लिए होता है, देखने वाले की कोई भी उम्र हो सकती है। इसलिए टीवी पर कॉन्टेट आपको उस तरह से रखना पड़ता है, कि सभी लोग देख पाएं और एंजॉय कर पाएं और कोई परेशान भी ना हो। डिजिटल में आप खुद पसंद करते हैं, कि आपको क्या देखना है। उसमें फिर हमारे लिए एक राहत होती है कि मुझे अब आपके माता-पिता या भाई-बहन या बच्चे से बात नहीं करनी सिर्फ आपके लिए कंटेंट देना है। 

इसी दौरान राजीव ने कहा, जितना सेक्स दिखाएं, खुल्लम खुल्ला गाली गलौज दें, उतना शो चलेगा, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है, मैं इस बात से बिलकुल भी ताल्लुक नहीं रखता हूं। क्योंकि देखा जाए तो कुछ अच्छे शोज में भी गालियां और कुछ फालतू शोज में भी भर भर के गालियां है। पर गालियां बकने की वजह से खराब शो हिट नहीं हुए।

राजीव ने आगे कहा, डिजिटल में सेंसरशिप नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम कहें कि चलो गालियां बकते हैं, चलो कहां सेक्स करें। हम जिस तरह से टीवी में दिखाते थे, उसी तरह से यहां भी दिखाने वाले हैं। हमारा यहां पर काम होगा कि हम अपने कंटेस्टेंट को इंटेंस परिस्थिति में डाले और वे सही तरीके से वहां से निपटें। हां पर यहां सेंसरशिप ना होने की वजह से लोग खुद को सही तरीके से कनेक्ट कर पाएंगे। रघु ने कहा, हां टीवी में हमारे हाथ बंधे हुए थे, डिजिटल में हमें पूरी आजादी है।   


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें