Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया मिसकैरेज का दर्द!


शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया मिसकैरेज का दर्द!
SHARES

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों अपने योगा और रेसिपी के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही वे रिएलटी शोज में भी कभी कभी नजर आती हैं। शिल्पा शेट्टी को आपने हमेशा मुस्कुराते हुए ही देखा होगा। पर उनके अंदर भी एक दर्द दबा हुआ है। यह दर्र मां के लिए सबसे बड़ा दर्द होता है।

वैसे तो शिल्पा शेट्टी को एक बेटा है  जिसका नाम वियान है। पर उन्हें यह बेटा होने से पहले मिसकैरेज की तकलीफ झेलनी पड़ी है।

शिल्पा शेट्टी ने नम आंखों से यह स्टोरी शेयर करते हुए कहा, मैं जब पहली बार प्रेग्नेंट हुई, काफी खुश थी। पर मिसकैरिज हो गया और मुझे बोला गया कि तुम कभी मां नहीं बन सकती हो। मुझे  एन्टिफॉसफॉलिड सिंड्रोम हुआ था।

शिल्पा ने आगे कहा, मैं लगातार उसके बाद डॉक्टरों की देखरेख में रही और मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट हो सकी। मेरी प्रेग्नेंसी की जर्नी बहुत दर्दनाक थी। बहुत सारे इंजेक्शन लगते थे, दवाइंयां खानी होती थीं। पर मैं नसीबवाली थी कि मेरी पदेखरेख के लिए मेरे पास डॉक्टरों की एक अच्छी टीम थी। इसलिए मुझे सेफ डिलीवरी हुई। शिल्पा शेट्टी ने यह कहानी ‘मान्यता’ के लॉन्च पर शेयर की।

‘मान्यता’ को फॉग्सी फाउंडेशन ने लॉन्च किया है। ‘मान्यता’ के माध्यम से देशभर की महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान और प्रेग्नेंसी के बाद आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की अपील की जाएगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे भी मौजूद थीं।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें