बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी और उनकी टीम को कुवैत एयरपोर्ट पर अपमानित किया गया है। कुवैती एयरपोर्ट के इमीग्रेशन अधिकारियों ने अदनान सामी की टीम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें 'भारतीय कुत्ता' कहा है। इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट में के माध्यम से दी है। साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग किया है। इस ट्वीट के बाद विदेश मंत्री एक्शन में आ गई हैं।
अदनान सामी ने ट्वीट करके कहा, कुवैत, हम आपके शहर में प्यार के साथ आये थे लेकिन आपने बिल्कुल साथ नहीं दिया। कुवैत एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन वालों ने बिना वजह मेरे स्टाफ के साथ बदसलूकी की।
सामी ने भारतीय दूतावास को टैग करते हुए कहा, उन्होंने मेरे स्टाफ को भारतीय कुत्ता कहा। जब इस बारे में आपसे संपर्क किया गया तो आपने कोई मदद नहीं की। दरअसल अदनान सामी एक कॉन्सर्ट के लिए कुवैत गए हुए थे।
Thank you so much for your concern my dear. @SushmaSwaraj is a lady full of heart & she is in touch with me & is looking after our people.. I’m so proud that she is our foreign minister & looks after us all over the world. https://t.co/2KjCIyRG6f
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 6, 2018
अदनान के ट्वीट के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह उन्हें तुरंत कॉल करें। इसके बाद अदनान ने सुषमा का शुक्रिया करते हुए लिखा, मामले पर इतनी गंभीरता दिखाने के लिए आपका धन्यवाद।
बता दें कि अदनान सामी एक शो के सिलसिले में अपनी म्यूजिकल टीम के साथ कुवैत गए थेय़ इस दौरान उन्होंने वहां से कई तस्वीरें भी शेयर की थी।