अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में #Metoo कैंपेन शुरू हो गया है। नाना पाटेकर के बाद अब सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप सिंगर कैलाश खेर और प्रोड्यूसर विकास बहल पर लगा है।विकास बहल डायरेक्टर हैं साथ ही उन्होंने फैंटम प्रोडक्शन हाउस में चार पार्टनर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के साथ मिलकर ‘गैंग्स ऑफ वासेयपुर’, ‘क्वीन’ ‘लुटेरा’, और मनमर्जियां जैसी फिल्म प्रोड्यूस की हैं।
कैलाश खेर का मामला
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित महिला एक फोटो जर्नलिस्ट है जिसने ट्वीट कर कैलाश खेर पर यह आरोप लगाया है। एक के एक कई ट्वीट कर महिला लिखती है कि उसने साल 2006 में एक फोटोग्राफर के रूप में नयी नयी नौकरी ज्वाइन की थी तो अपनी एक अन्य महिला साथी के साथ कैलाश खेर का फोटोशूट करने के लिए गई थीं। तब कैलाश ने सेक्शुअल हैरसमेंट का प्रयास किया था। आरोप लगाते हुए महिला आगे लिखती है कि कैलाश खेर मेरे और मेरी दूसरी महिला साथी के बीच में बैठ गए और बात करते हुए लगातार अपना हाथ हमारी जांघों पर रखने लगे। जर्नलिस्ट महिला के अनुसार इस बात के लिए उन्होंने अपनी साथी को यह सुझाव भी दिया कि वह इंटरव्यू में इस घटना को भी शामिल करें लेकिन उनका कहना था कि अखबार इस ऐंगल से खबर नहीं छापेगा।
(1)
— Natasha Hemrajani (@radiantbear) October 6, 2018
My #MeToo has singer Kailesh Kher & model Zulfi Syed, from when I was a newly appointed young woman photographer at Hindustan Times in Bombay, 2006.
Tweeting this thread for all to draw strength & speak out
❤️@photowallah@shubhangisapien@TheRestlessQuil@AnooBhu@weeny
महिला के एक के एक कई ट्वीट किये हैं, ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर महिला के सभी ट्वीट पढ़े जा सकते हैं...
विकास बहल का मामला
इसी क्रम में विकास बहल का भी नाम सामने आया है। मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार साल 2015 में फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन टूर के दौरान एक महिला क्रू ने विकास पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। विकास ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। महिला एक मीडिया पोर्टल से बात कर कहती है कि फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म की पूरी टीम पार्टी कर रही थी। पार्टी के बाद विकास बहल ने उससे यानी महिला को उसके कमरे तक छोड़कर आने को कहा जिसे महिला इनकार नहीं कर सकी क्योंकि बहल उसके बॉस की फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के पार्टनर थे। कमरे के पास विकास ने महिला को गले लगाया और उसके बाद महिला अपने कमरे में बाथरूम में चली गई।
लेकिन जब महिला बाथरूम से वापस आई तो विकास बहल उसे बिस्तर पर लेटे हुए हैं। यह देख महिला ने विकास को जाने के लिए कहा, लेकिन विकास नहीं माने तो महिला ने कुछ तकिये विकास और अपने बीच लगाकर और विकास से दूरी बनाकर सो गई। लेकिन रात के समय विकास ने महिला के कपड़े के अंदर अपना हाथ डाल दिया। जब महिला ने विरोध करते हुए उसे यह सब नहीं करने को कहा तो विकास अपनी पैंट उतार कर मास्टरबेट करने लगे।
यही नहीं इसके बाद भी विकास महिला का शोषण करने की कोशिश की। आखिरकार महिला ने इस बात की शिकायत अनुराग कश्यप से की। लेकिन अनुराग ने कहा कि कि वह इसके बारे में अभी बात नहीं करना चाहते हैं लेकिन बाद में इस पर ऐक्शन लेंगे।
कंगना रनौत ने भी लगाया आरोप
विकास बहल पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी आरोप लगाया है, कंगना उस पीड़ित महिला का पक्ष लेते हुए कहती हैं कि मुझे उस महिला की बात पर पूरा विश्वास है...वे आगे कहती हैं कि साल 2014 में जब हम फिल्म 'क्वीन' की शूटिंग कर रहे थे उस समय विकास बहल ही फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे और वे शादीशुदा थे। कंगना के मुताबिक वे मेरे सामने बड़ाई करते हुए शेखी बघार कर बताते कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ सेक्स किया है। और जब वह मुझसे पब्लिक में मिलते और गले लगते थे तो वह अपना चेहरा मेरी गर्दन के पास ले जाते। वह मुझे कसकर पकड़े रहते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उनसे दूर होने के लिए पूरी ताकत लगा देनी पड़ती थी। वह कहते थे कि, मुझे तुम्हारी खुशबू पसंद है। यही नहीं विकास हमेशा कंगना को जल्दी सो जाने के लिए टोंड मारते रहते थे।
हालांकि अभी तक इस मामले की न तो कैलाश खेर और न ही विकास बहल की तरफ से को सफाई पेश की गयी है।