Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी पैसे उधारी को लेकर विवादों में घिरीं

लता रंगाचारी ने 2014 में रिलीज रजनीकांत की फिल्म कोचडयान के लिए एक एड कंपनी (एड ब्यूरो एडवर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड) 10 करोड़ रूपये उधार लिए थे।

सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी पैसे उधारी को लेकर विवादों में घिरीं
SHARES



फिल्मस्टार और जल्द ही राजनीति में एंट्री करने वाले रजनीकांत की पत्नी लता रंगाचारी विवादों में फंस गयीं हैं। आरोप है कि उन्होंने रजनीकांत की फिल्म कोचडयान के लिए एक कंपनी से 10 करोड़ रूपये उधार लिए थे लेकिन समय पर उधारी नहीं चुका पाने के कारण कंपनी ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 


फिल्म हुई  थी फ्लॉप

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार लता रंगाचारी ने 2014 में रिलीज रजनीकांत की फिल्म कोचडयान के लिए एक एड कंपनी (एड ब्यूरो एडवर्टाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड) 10 करोड़ रूपये उधार लिए थे। फिल्म में खास तौर पर स्पेशल इफेक्ट के लिए काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। फिल्म में रजनीकांत के अलावा दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ सहित दक्षिण के स्टार सरथ कुमार भी थे। कार्टून कैरेक्टर के साथ रिलीज यह फिल्म कुछ खास नहीं पाई और बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिर गयी। भारी बजट के साथ आई इस फिल्म के कारण मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।


मेकर्स ने कोर्ट से लगाई गुहार 

सूत्रों के अनुसार बकाया पैसों को लेकर जब एड कंपनी ने लता से सम्पर्क किया तो लता ने किसी तरह से 1.5 करोड़ रूपये अदा किया उसके बाद लता ने पैसों के लिए टाल मटोल करना शुरू कर दिया। आखिरकार एड कंपनी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए मांग की कि वो लता को उनका 10 करोड़ का उधार चुकाने को कहे।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए लता की एक हफ्ते में मेकर्स को 6.2 करोड़ रूपये चुकाने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि जल्द ही रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रजनीकांत की एक और फिल्म 'काला' भी जल्द प्रदर्हित होने वाली है.

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें