Advertisement

विजय बदलानी की ढोलवाला के रूप में 'तेनाली रामा' में हुई एंट्री!

अपने अनुभव के बारे में बताते हुये विजय बदलानी ने कहा, 'तेनाली' रामा की टीम के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है, क्‍योंकि यहां पर हर कोई बेहद प्रतिभाशाली और सपोर्टिव है। इस अजीबो-गरीब ढ़ोलवाला की भूमिका निभाने का अनुभव अद्भुत था और दर्शक इन एपिसोड्स का भरपूर आनंद उठायेंगे, क्‍योंकि उन्‍हें कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलने वाली हैं।

विजय बदलानी की ढोलवाला के रूप में 'तेनाली रामा' में हुई एंट्री!
SHARES

'तेनाली रामा' सोनी सब में प्रसातिर होने वाला एक लोकप्रिय धारावाहिक है। यह सीरियल अपनी दिलचस्‍प और चतुराई से भरपूर कहानी की वजह से दर्शकों को खासा पसंद आया है। रामा ने मुल्‍ला नसीरूद्दीन शाह की चुनौतियों को पूरा कर लिया है और अब रहस्‍यमयी ढोलवाला की एंट्री के साथ उसे एक दूसरा टास्‍क भी मिल गया है। 

विजयनगर का माहौल एक ढोलवाले सिद्धेसन के आ जाने से हल्‍का होने वाला है। ढोलवाले की भूमिका विजय बदलानी ने निभाई है। रामा पर अपने दूसरे ग्रंथ को पूरा करने का बहुत ज्‍यादा दबाव है और इस बीच इस नये किरदार से उसे चुनौती मिल रही है। यह ढोलवाला काफी रहस्‍यमयी है और ढोल को छुये बिना ही उसे बजा सकता है। वह रामा को भी ऐसा करने की चुनौती देता है। रामा को इस बात का बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं है कि इसका सीक्रेट क्‍या है और यह जानने के लिये वह ढोलवाला का नौकर बनकर उसके पास जाता है। छानबीन के दौरान उसे कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलती हैं।  

क्‍या ये जानकारियां रामा के पक्ष में होंगी या उसके खिलाफ, दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्‍प होगा। 

अपने अनुभव के बारे में बताते हुये विजय बदलानी ने कहा, 'तेनाली' रामा की टीम के साथ काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है, क्‍योंकि यहां पर हर कोई बेहद प्रतिभाशाली और सपोर्टिव है। इस अजीबो-गरीब ढ़ोलवाला की भूमिका निभाने का अनुभव अद्भुत था और दर्शक इन एपिसोड्स का भरपूर आनंद उठायेंगे, क्‍योंकि उन्‍हें कुछ चौंकाने वाली बातें पता चलने वाली हैं।

रामा का किरदार अदा कर रहे कृष्‍णा भारद्वाज ने कहा, रामा के ऊपर अपने ग्रंथों को समय पर पूरा करने का बहुत ज्‍यादा दबाव है। इसके साथ ही उसे ढोलवाला की तरह ही ढोल बजाने की चुनौती भी मिली हुई है। चैलेंज हारने से बचने के लिये रामा ढोलवाला का नौकर बनकर उसके पास जाता है, ताकि उसके रहस्‍य को जान सके। ढोल को बिना छुये बजाने का सीक्रेट जानकर वह चौंक जाता है। दर्शकों को यह देखकर बहुत मजा आने वाला है कि अब रामा के साथ क्‍या होने वाला है।

'तेनाली रामा' सोनी सब पर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे प्रसारित किया जाता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें