Advertisement

महाराष्ट्र में 33 करोड़ वृक्षारोपण होगे

विशेष अभियान को लेकर वन राज्य मंत्री दत्तात्रेय भराने की अध्यक्षता में बैठक हुई।

महाराष्ट्र में 33 करोड़ वृक्षारोपण होगे
SHARES

महाराष्ट्र  में 33 करोड़ वृक्षारोपण के विशेष अभियान ( Maharashtra tree plantation) को लेकर वन राज्य मंत्री दत्तात्रेय भराने की अध्यक्षता में बैठक हुई। यह बैठक विधान भवन परिसर में हुई । सरकार की ओर से पूरे राज्य में आनेवाले समय में  33 करोड़ वृक्षारोपण किया जाएंगे। इस बैठक के दौरान वृक्षारोपण के अलावा पर्यावपण पर भी बात की गई। 

बैठक में  पूर्व अध्यक्ष एवं विधानसभा सदस्य नाना पटोले, विधानसभा सदस्य सुनील प्रभु, उदय सिंह राजपूत, बालाजी कल्याणकर, अशोक पवार, अमित झनक, संग्राम थोपटे, विधान सभा सचिवालय के प्रमुख सचिव राजेंद्र भागवत, संयुक्त सचिव विलास आठवले मौजूद थे। 

इसके साथ ही  वन विभाग के प्रधान सचिव वेणुगोपाल रेड्डी, प्रधान वन संरक्षक जी. साईप्रकाश, प्रधान वन संरक्षक डॉ. वाईएलपी राव, मुख्य वन संरक्षक डॉ. रविकिरण गोवेकर, प्रधान वन संरक्षक बजट, योजना एवं विकास प्रदीप कुमार, अतिरिक्त प्रधान वन संरक्षक एम. श्रीनिवास राव शामिल थे। इस अवसर पर उपस्थित।

यह भी पढ़े- WHO ने कहा, डेल्टा से ज्यादा गंभीर नहीं है ओमाइक्रोन, मौजूदा टीके करेंगे काम

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें