Advertisement

इस सीजन की आधी बारिश पूरी!

मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि सीजन के लिए जरूरी बारिश 2272 मिलीमीटर है जबकि अभी तक 1043 मिमी बारिश हो सकी है।

इस सीजन की आधी बारिश पूरी!
SHARES

आठ दिनों की बारिश में ही मुंबई में होनेवाले कुल बारिश का लगभग 50 फिसदी पूरा हो गया है। मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि सीजन के लिए जरूरी बारिश 2272 मिलीमीटर है जबकि अभी तक 1043 मिमी बारिश हो सकी है।मुंबई में 28 जून से बारिश शुरु हुई थी जो लगातार जारी है।  इसके सथ ही आनेवाले कुछ दिनों में भी बारिश होने की आशंका है।  


मुंबई की कुल बारिश का लगभग आधा हिस्सा जुलाई तक पूरा हो चुका है।  भले ही मुंबई में बारिश देरी से आया हो लेकिन कुछ दिनों की जोरदार बारिश ने ही जून महिने का कोटा पूरा कर लिया है और इसके साथ ही इस सीजन की बारिश का  लगभग 50 फिसदी हिस्सा पूरा कर लिया है। गुरुवार सुबह को लगातार हो रही बारिश की तीव्रता बाद में कम हो गई।



गुरुवार रात 8:30 बजे तक 12 घंटे में कोलाबा ऑब्जर्वेटरी में 11.2 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई और सांताक्रूज में 22.6 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। मुंबई और आसपास के इलाको में 3 जूलाई से लेकर जूलाई तक जोरदार बारिश होने की संभावना थी हालांकी बारिश तो हुई लेकिन उतनी जोरदार नहीं हुई। 

यह भी पढ़े- बजट 2019- जानिये क्या हुआ सस्ता , क्या हुआ महंगा

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें