Advertisement

महाराष्ट्र : 'तौकते' तूफान से 6 की मौत, 3 लापता

उनमें से तीन लोग रायगढ़ के, एक सिंधुदुर्ग जिले का था, तो वहीं एक की मौत नवी मुंबई में और एक अन्य की मौत उल्हासनगर में हुई। इन दोनों की मौत पेड़ गिर जाने से हो गई।

महाराष्ट्र : 'तौकते' तूफान से 6 की मौत, 3 लापता
Symbolic photo
SHARES

weमहाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) सहित तटीय इलाकों में कहर बरपाने के बाद अब 'तौकते' चक्रवात (tauktae cyclone) गुजरात की ओर बढ़ गया है। हालांकि अभी भी मुंबई की मुसीबत कम नहीं हुई है क्योंकि मुंबई में अभी भी 60 से 70 घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है।

इस भीषण चक्रवात 'तौकते' ने महाराष्ट्र में काफी कहर बरपाया। मिली जानकारी के अनुसार, अलग अलग घटनाओं में कुल छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं लापता तीनों लोग मछुआरे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि, जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से तीन लोग रायगढ़ के, एक सिंधुदुर्ग जिले का था, तो वहीं एक की मौत नवी मुंबई में और एक अन्य की मौत उल्हासनगर में हुई। इन दोनों की मौत पेड़ गिर जाने से हो गई।

एक सरकारी बयान के अनुसार सिंधुदुर्ग जिले में आनंदवाड़ी हार्बर पर खड़ीं दो नौकाएं डूब गईं। इस नौका पर सात लोग सवार थे।

भीषण तूफान को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तटीय इलाकों में हुए नुकसान की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया।

इससे पहले भारतीय नौसेना ने मुंबई तट के नजदीक चक्रवाती तूफान मेंं फंसे करीब 400 लोगों को बचाया।

इन सभी को बचाने के लिए सेना की तरफ से तीन पोतों को तैनात किया गया था।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया है। उन्होंने आगे कहा, बॉम्बे हाई इलाके केेकेे हीरा तेल क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालने के लिए आईएनएन कोच्चि को भेजा गया है, जहां से कुल 273 लोगों को बचाया गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात में दाखिल हो गया है। तूफान के खतरे को देखते हुए लगभग 2 लाख लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें