Advertisement

बारिश के बाद गर्मी का रौद्ररूप


बारिश के बाद गर्मी का रौद्ररूप
SHARES

जैसा की पहले से ही ज्ञात था बारिश के बाद गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा देगी बिलकुल वही हो रहा है। शनिवार की शाम हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी भरी रात से निजात दिलाई तो रविवार को फिर गर्मी प्रचंड रूप में लौटी। मौसम विभाग के मुताबिक यह गर्मी अगले दो दिनों तक रहेगी।

मुंबई के कुलाबा में स्थित मौसम विभाग के मुताबिक दिन अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। जबकि सांताक्रूज स्थित मौसम विभाग ने 28.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया है। रविवार को फिर से गर्मी अपने पूरे शबाब पर दिखी। आम लोग गर्मी और उमस से परेशान पसीना पोछते नजर आएं।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को होने वाली बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने पहले से ही लगाया था। यही नहीं मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश फिर से हो सकती है लेकिन तब तक गर्मी का प्रकोप मुंबईकरों को झेलना ही पड़ेगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें