Advertisement

मुंबई में अगले 4-5 दिन बारिश की कम आशंका

हालांकी जुन के अंत में और जुलाई की शुरुआती बारिश के कारण मुंबई को पानी पहुंचानेवाले जलाशयों में काफी पानी भर गया है।

मुंबई में अगले 4-5 दिन बारिश की कम आशंका
SHARES

मुंबई और आसपास के इलाको में  पिछलें जुन के आखिरी और  जुलाई की शुरुआत के दिनों से लगातार बारिश शुरु थी। लेकिन आनेवाले 4 से 5 दिनों के बीच मुंबई और आसपास के इलाको में लगातार बारिश होने की संभावना काफी कम है। हालांकी जुन के अंत में और जुलाई की शुरुआती बारिश के कारण मुंबई को पानी पहुंचानेवाले जलाशयों में काफी पानी भर गया है।  

मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली तुलसी जलाशय लबालब भर गयी हैआपको बता दें कि मुंबई में जितनी बारिश हुई है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सीजन की आधी बारिश हो चुकी है जबकि अभी आधा जुलाई सहित सितंबर और अक्टूबर महिना बाकी है।   मुंबई को 7 जलाशय मिल कर पानी उपलब्ध कराते हैं।

जिनमे से एक तुलसी भी है। तुलसी जलाशय में पानी जमा होने की क्षमता लगभग 140 मीटर है जबकि शुक्रवार सुबह तक इस जलाशय के पानी की क्षमता लगभग 137 मीटर तक पहुंच गयी थी। मुंबई को हर साल 14 लाख 47 हजार 363 लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। जबकि अभी इस समय तक 6 लाख 35 हजार 659 लीटर पानी जमा हो चुका है।

यह भी पढ़े- एसटी बस चालक करेंगे यातायात नियमों का उल्लंघन तो कटेगा वेतन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें