Advertisement

मुंबईकरो को फिलहाल बारिश से राहत

मुंबई और आसपास के इलाकों में जारी तेज बारिश से मंगलवार से लोगों को राहत मिल सकती है।

मुंबईकरो को फिलहाल बारिश से राहत
SHARES

पिछलें कुछ दिनों से लगातार बारिश का सामना कर रहे मुंबईकरो को आनेवाले समय में बारिश से राहत मिल सकती है। मुंबई और आसपास के इलाकों में जारी तेज बारिश से मंगलवार से लोगों को राहत मिल सकती है। हालांकी थोड़ी थोड़ी बारिश होती रहेगी लेकिन जोरदार बारिश की संभावना अव कम हो गई है।   मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर जारी चेतावनी के अनुसार, 13 सितंबर तक मुंबई में हल्की और सामान्य यानी 2.5 से 64 MM तक बारिश दिख सकती है।

मॉनसून को लेकर बना सिस्टम अब मुंबई के पास से हटने लगा है, जिससे मुंबई में बारिश के कम होने की संभावना बनने लगी है।   आने वाले दिनों में बारिश में कमी आएगी। सोमवार को सांताक्रुज में सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक 51.2 MM जबकि कोलाबा में 3.2 MM बारिश दर्ज हुई। मंगलवार से इसमें और भी कमी की उम्मीद है।

इस साल बारिश को लक्ष्य पूरा

मुंबई में भले ही जून की शुरुआत में बारिश की कमी रही हो लेकिर जून के अंत और अब तक की बारिश के कारण मुंबई में बारिश ने अपना इल साल का लक्ष्य पूरा कर लिया है। स्काइमेट के अनुसार बारिश ने इस साल का अपना लक्ष्य पूरा किया है। अगस्त महिने में ही मुंबई ने मानसून की समाप्ति से पहले 2515 मिमी की वार्षिक वर्षा के मुकाबले 2527.5 मिमी बारीश दर्ज की थी। 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें