Advertisement

...तो इसलिए खराब होती जा रही है मुंबई की हवा !

बुधवार को 225 एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के साथ पूरे मुंबई की हवा 'खराब श्रेणी' में थी।

...तो इसलिए खराब होती जा रही है मुंबई की हवा !
SHARES

शहर में लोगों का सांस लेना दिन बा दिन मुश्किल होता जा रहा है और इसका कारण है शहर की खराब होती हवा। बुधवार को 225 एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के साथ पूरे मुंबई की हवा 'खराब श्रेणी', जबकि कुछ इलाकों में 300 से अधिक एक्यूआई के साथ 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। मुंबई की खराब होती हवा का सबसे बड़ा कारण है यहां के तापमान में हो रहे बदलाव।


टिकट से मिलेगा छुटकारा, अंगूठे से कर सकेंगे हवाई यात्रा


तापमान गिरने और बढ़ने के कारण हवा की क्वालिटी भी खराब होती रही है। तापमान लुढ़कने और हवा की गुणवत्ता प्रभावित होने से सांस से संबंधित मरीजों की मुश्किल बढ़ सकती है। एलर्जी और अस्थमा के मरीजों के इस मौसम में खास सावधानियां बरतने की जरुरत है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें