Advertisement

पवई का तालाब जगमगाएगा


पवई का तालाब जगमगाएगा
SHARES

मुंबई – मुंबई का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध पवई तालाब का सुशोभीकरण होने जा रहा है। सुशोभीकरण के दौरान इस परिरसर में एलईडी लाईट्स लगाई जाएंगी। कहना चाहिए इस तालाब का कायापलट होने जा रहा है। पवई तालाब के आसपास वस्ती होने की वजह से गंदा पानी बहकर तालाब में जाता है। जिसकी वजह से इस तालाब के पानी की गुणवत्ता लगातार खराब हुई है। जिसके चलते बीएमसी ने पवई तालाब की मरम्मत और सुशोभीकरण करने का निर्णय लिया है। तालाब में आने वाले गंदे पानी को रोकने की प्रक्रिया के लिए उप योजना तैयार कर फ्रिशमन प्रभू की सलाहकार के रूप में नियुक्ती की गई है। इस तालाब के सुशोभीकरण के लिए सात से साड़े सात करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है। इस प्रस्ताव को बुधवार को स्थायी समिति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें