Advertisement

विद्यार्थी परिषद का आयोजन


विद्यार्थी परिषद का आयोजन
SHARES

मुंबई - 19 दिसंबर को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में वातावरण बदलाव विषय पर विद्यार्थी परिषद का आयोजन किया गया। यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान और सृष्टीज्ञान संस्था के साथ साथ स्वीडन में क्लायमेट एक्शन संस्था के साथ मिलकर परिषद का आयोजन किया गया। इस परिषद में 200 छात्रों और शिक्षको ने हिस्सा लिया।
इस परिषद में कारिन वाहल्ग्रेन और रिकार्ड रेनबर्ग के साथ साथ प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष तथा सांसद सुप्रीया सुले ने मार्गदर्शन किया। सुप्रीया सुले ने कहा की पर्यावरण संवर्धन का ये उपक्रम मुंबई-ठाणे-पुणे-बारामती जैसे इलाकों में होने से पर्यावरण को संतुलित रखने में काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम का आयोजन प्रशांत शिंदे, कुनाल अणेराव, ज्योती खोपकर ने किया। सूत्रसंचालन संगीता खरात ने किया।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें