Advertisement

होली खेलें, लेकिन पेड़ों को बचाकर


होली खेलें, लेकिन पेड़ों को बचाकर
SHARES

मुंबई - मुंबई में होली बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। चर्चगेट, कफ परेड और कुलाबा इलाके में रहिवासियों ने एक अलग ही तरह की होली मनाई। पेड़ों पर सेव ट्री के पोस्टर लगाकर यहां के लोगों ने अपील की है कि वो पेड़ों को ना काटें। मेट्रो 3 के कारण बाधित होने वाले पेड़ों को बचाने के लिए जनजागृति की गई।

सेव ट्री की नीरा पुंज ने बताया कि मेट्रो 3 में आनेवाले पेड़ों को बचाने के लिए हमने जो अभियान शुरु किया है, उसे लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कई मुंबईकरों ने पेड़ों और आसपास के इलाकों में सेव ट्री नाम सेे पोस्टर लगाएं हैं, जिससे लोगों को पेड़ों को ना काटने के बारे में जागरुक किया जा सके। चर्चगेट स्टेशन के बाहर के टाटा रोड के पास 100 पेड़ों पर यह पोस्टर लगाए गए हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें