Advertisement

मुंबई के पंढरपूर मंदिर का भव्य स्थापना दिवस


मुंबई के पंढरपूर मंदिर का भव्य स्थापना दिवस
SHARES

वडाला- इलाके में स्थित प्रतिपंढरपूर मंदिर अपना 400वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर 1 अप्रेल से 9 अप्रेल तक विठ्ठल मंदिर ट्रस्ट की ओर से अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 400 साल पूराने इस मंदिर का इतिहास संत तुकाराम महाराज के समय से चला आ रहा है।

पंढरपूर से आई विठ्ठल की मुर्ती की स्थापना इस मंदिर में की गई है जिसके कारण इस मंदिर को प्रतिपंढरपूर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में भक्तगण आषाडी, एकादशी बड़े ही धूम धाम से मनाते है।

मंदिर को 400 साल पूरे होने के मौके पर मंदिर की ओर से मुफ्त स्वास्थ जांच, आनंद मेला, नाटक , हलदीकुंक, भजन , पालकी ,महाप्रसाद के साथ साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें