Advertisement

लालबागचा राजा को चढ़े सोने और चांदी के आभूषणों की नीलामी आज

सोमवार शाम 5 बजे लालबागचा राजा को सोने और चांदी के आभूषणों की नीलामी शुरु कर दी जाएगी

लालबागचा राजा को चढ़े सोने और चांदी के आभूषणों की नीलामी आज
SHARES

मन्नतों की गणपति कहलानेवाले लालबागचा राजा के गणपति को हर साल की तरह इस साल भी सोने और चांदी के आभूषणों का चढ़ावा मिला है। हर साल की तरह इस साल भी बप्पा को चढ़े सोने और चांदी के आभूषणों को नीलाम किया जाएगा। इस साल बप्पा को चढ़े आभूषणों को सोमवार शाम यानी की आज शाम 5 बजे निलाम किया जाएगा।  

हर साल चढ़ता है करोड़ो का चढ़ावा

मुंबई में अगर सबसे ज्यादा लोग गणेशोत्सव के दौरान आते हैँ। तो सिर्फ लालबाग के राजा के दर्शन करने। और सबसे अधिक दान इन्हें ही मिलता है। साल 2018 में लालबाग के राजा को 12 करोड़ रुपए मिले थे।बकि, दान में मिली वस्तुओं की नीलामी से 1 करोड़ 58 लाख रु. मिले थे। लालबाग के राजा की मूर्ति हर साल एक जैसी रहती है। इस पंडाल का बीमा 25 करोड़ रुपये है

1.2 किलो वजन वाला सोने का डायनिंग सेट

इस साल एक अज्ञात भक्त ने लालबाग के राजा के दरबार में 1.2 किलो वजन वाला सोने का डायनिंग सेट भेंट किया है। सोने से बने इस डायनिंग सेट में एक प्लेट, दो कटोरी, दो चम्मच और एक गिलास शामिल है। इस भेंट की कीमत 50 लाख रूपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- 38,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें