गणपति उत्सव के दौरान मुंबई से कई लोग बप्पा के दर्शन के लिए कोकण जाते है | जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गणपति पर्व के दौरान पूरे 11 दिनों के लिए मुंबई -पुणे एक्सप्रेस वे से होकर कोकण जानेवाले छोटे वाहनों को टोल सहुलियत दि गई है I इस आदेश के बाद पूरे 11 दिनों तक टोलनाके पर कम पैसे लिए जाऐंगे I ये आदेश संबंधित टोल अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है, और पूरे गणेशोत्सव तक ये टोल सहुलियत जारी रहेगी I