Advertisement

अधर में भक्त !


SHARES

बप्पा के दर्शन के लिए गणेश भक्तों को कोकण जाने के लिए मुंबई- गोवा हाइवे का इस्तेमाल करना होता हैं I लेकिन इस हाइवे पर मरम्मत का काम शुरु होने के कारण लोगों को मुंबई - पूणे हाईवे का इसेतमाल करना पड़ रहा हैंI जिसे देखते हुए कांग्रेस नेता नितेश राणे ने गणेश भक्तों को कोकण जाने के लिए टोल माफी की मांग की थीI  नितेश राणे के अलावा कई पार्टीयों ने भी इसकी मांग की जिसे देखतें हुए राज्य सरकार ने 3 दिनों के लिए गणेश भक्तों के लिए टोल फ्री करने का फैसला लियाI लेकिन सड़क विकास महामंडल को इसका लिखित आदेश मिलने में देरी हुई I जहां एक तरफ लोगों को सिर्फ जाने के पास दिए गए हैं तो वही दूसरी तरफ अभी तक वापस आने के पास के बारे में कोई भी पक्की जानकारी नहीं दी गई हैं I वही नितेश राणे भी अब इस मामले पर चूप्पी साधे हुए हैं I

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें