Advertisement

मुंबई में धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा

14 नवंबर को सूर्योदय के समय प्रात: 5.58 बजे सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

मुंबई में धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा
SHARES

मुंबई सहीत पूरे देश में बुधवार की सुबह छठ पूजा का समापन हो गया। सोमवार की शाम को खरना पूजा के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था। मंगलवार को शाम का अर्घ्य व आज सुबह के अर्घ्य के बाद व्रती महिलाओं ने पारण किया। 13 नवम्बर को सूर्यास्त का समय 4.54 बजे शाम एवं 14 नवम्बर को सूर्योदय का समय प्रात: 5.58 बजे था। 14 नवम्बर को सूर्योदय के समय प्रात: 5.58 बजे सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

कांदरपाडा तलाब में हजारों महिलाओं ने की पूजा

दहिसर पश्चिम कांदरपाडा तलाव के पास जय श्रीकृष्ण सेवा समिती द्वारा छट पूजा का आयोजन किया गया था। इस छठ पूजा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और महिलाओं ने छठी मईया का व्रत रखा। पूजा कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में शिवसेना उपनेता,म्हाडा सभापती विनोद घोसालकर, मुंबई बैक संचालक अभिषेक घोसालकर, शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर उपस्थित थे।

दहिसर पश्चिम के अलावा मुंबई में जुहू चौपाटी, पवई तालाब ,कांदिवली (पूर्व) के लोखंडवाला में स्थित महाराणा प्रताप उद्यान कृत्रिम तलाब ,नैशनल पार्क बोरीवली और नवी मुंबई के खार डांडा में भी छठ पूजा की गई।

यह भी पढ़ेक्वींस नेकलेस व्यूइंग गैलरी के लिए चार्ज वसूलेगी बीएमसी?

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें