Advertisement

बुरा ना मानो होली है...


बुरा ना मानो होली है...
SHARES

मुंबई - सोमवार को शहर के अनेक जगहों पर होली का बहुत उत्साह देखने को मिला। रविवार को वरली बीडीडी चाल में सामाजिक संदेश देने के लिए भव्य होली तैयार की गई थी। दादर में मनसे की तरफ से पायरेटेड सीडी की होली जलाई गई। प्रभादेवी और वरली कोलीवाडा माहिम कॉजवे, माहिम कोलीवाडा परिसर में पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई।

प्रभादेवी की होली
प्रभादेवी के निवासी सोमवार सुबह अपने-अपने घरों से बाहर निकले और जमकर होली खेली। प्रभादेवी के रहिवाशी संतोष गोलपकर ने बताया कि होली के दिन हम सभी एक जगह जमा होकर होली खेलते हैं।

आंबेडकर हॉस्टल के बच्चों की होली
हर साल की भांति इस साल भी आंबेडकर हॉस्टल के बच्चों ने जमकर होली का मजा लिया। जिसमें छात्रभारती के बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। छात्रभारती के मुंबई अध्यक्ष सचिन बनसोडे ने सोशल नेटवर्किंग द्वारा नैसर्गिक रंग की होली यानि ईको फ्रेंडली होली खेलने का आवाहन युवाओं से किया था।

वरली कोलीवाडा में महिलाओं की होली
वरली कोलीवाडा में महिलाओं ने होली खेली, लेकिन पानी के बचत के साथ। यहां पर महिलाओं के साथ बच्चों ने भी सूखे रंगों की होली का मजा उठाया। गोपालनगर में बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।

युवा आधार फाउंडेशन की होली
चेंबूर में युवा आधार फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पानी की बचत करते हुए सूखे रंगों की होली खेली। युवा आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष गोरख उबाले ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए कम आवाज के म्यूजिक की व्यवस्था की थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें