Advertisement

ganpati utsav 2019 : महावितरण की तरफ से गणेश मंडलों को सस्ती दर पर मिलेगी बिजली

अगर कोई भी मंडल महावितरण के पास बिजली के लिए आवेदन करता है तो उसे 24 घंटे के अंदर कनेक्शन दे दिया जायेगा।

ganpati utsav 2019 : महावितरण की तरफ से गणेश मंडलों को सस्ती दर पर मिलेगी बिजली
SHARES

इस बार गणेशोत्सव के अवसर पर महावितरण कंपनी की बिजली यूज करने वाले गणेश भक्तों को दोहरी ख़ुशी मिलने वाली है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि महावितरण की तरफ से सभी गणेश मंडलों को अस्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा जिसकी दर प्रति यूनिट मात्र 4.55 पैसे होगी। यह दर घरेलू बिजली की दरों से भी कम है। अगर कोई भी मंडल महावितरण के पास बिजली के लिए आवेदन करता है तो उसे 24 घंटे के अंदर कनेक्शन दे दिया जायेगा।

पढ़ें: जानिये किस दिन होगा किस मंडल के गणपति का आगमन

अभी तक गणेश मंडल किसी मीटर से या फिर बिजली के तारों पर कंटिया फंसा कर अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन चोरी कर जलाते थे। मंडल की इन हरकतों से आग लगने या फिर कोई भी हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है, इसीलिए ऐसे हादसों के बचने के लिए गणेश मंडलों को कम दर पर महावितरण बिजली उपलब्ध करा रही है।

पढ़ें: गणेशोत्सव के लिए अभी तक सिर्फ 2620 पंडालो ने किया आवेदन

आपको बता दें कि 100 यूनिट बिजली खपत पर घरेलू ग्राहकों को प्रति यूनिट 4.33 पैसे देने पड़ते हैं। साथ ही 100 से 300 यूनिट बिजली की खपत के बाद घरेलू ग्राहकों से प्रति यूनिट 8.23 रूपये वसूला जाता है। जबकि इतनी जो यूनिट पर महावितरण गणेश मंडलों से प्रति यूनिट मात्र 4.55 रूपये ही वसूल कर रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें