गणपति विसर्जन के समय समुद्र में हाईटाइड आने की आशंका के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने खास तौर पर भक्तों को सावधान रहने की अपील की है। हाईटाइड को देखते हुए बीएमसी ने एक टाइम टेबल भी जारी किया है। इस टाइम टेबल में विसर्जन के सभी दिनों यानी डेढ़ दिन से लेकर 12 दिन तक हाईटाइड आने की जानकारी दी गयी है।
Dear Mumbaikars,
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) September 3, 2019
While bidding your favourite Bappa an emotional adieu, please do keep your safety in mind & note the tide timings while going for immersion to the sea/creeks.#Ganeshotsav2019#GaneshImmersion pic.twitter.com/bgjtItif3d
आपको बता दें कि मुंबई में बप्पा के आगमन के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है।
डेढ़ दिन की गणपति विसर्जन के समय तो पूरे दिन रुक रुक बारिश हो रही है।
एहतियातन के तौर पर मुंबई पुलिस और बीएमसी के अलावा लाइफ सेफ गार्ड के कई कर्मचारी विसर्जन स्थल पर तैनात हैं।