Advertisement

इस तरह से आप होली में दिखेंगे स्टायलिश और खुद का रख पाएंगे खयाल

पुरुष ग्राफिक टी शर्ट या मल्टीकल रियॉन हाफ स्लीव्स शर्ट भी पहन सकते हैं। यह आपको स्यालिश भी बनाएगा और कंफर्ट भी देगा।

इस तरह से आप होली में दिखेंगे स्टायलिश और खुद का रख पाएंगे खयाल
SHARES

देश में होली (Holi) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ तमाम तरह के रंगों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है। पर इस बार कोरोना (Coronavirus) का कहर होने के कारण देश के कई शहरों में होली सेलिब्रेशन पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिसका पालन करना भी जरूरी है, नहीं तो पता चले रंग के काश कोरोना भी आपके गला पड़ गया। इस सबके बावजूद यदि आप अपने परिवार के साथ भी होली खेलते हैं तो भी आप पिक्चर क्लिक करेंगे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे, तो आपको स्टायलिश तो दिखना होगा। 

अगर मैं महिलाओं की बात करूं तो वे होली के दिन पटियाला सूट पहन सकती हैं, यह ट्रेडशनल लुक भी देगा और साथ ही आपके लुक स्टायलिश भी बनाएगा यह आरामदायक भी होता है। वहीं पुरुष ग्राफिक टी शर्ट या मल्टीकल रियॉन हाफ स्लीव्स शर्ट भी पहन सकते हैं। यह आपको स्यालिश भी बनाएगा और कंफर्ट भी देगा। 

आज के समय में कलर्स में बहुत सारा केमिकल इस्तेमाल होता है, इसलिए आप होली खेलने से पहले अपने शरीर में और बालों में नारियल का तेल लगाएं, आंखो पे चश्में पहन सकते हैं साथ ही बालों को और सुरक्षा प्रदान करने के लिए कैप का इस्तेमाल करें। इससे आप स्टायलिश भी दिखेंगे और सुरक्षित भी दिखेंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर आपको बढ़ चढ़कर लाइक्स भी मिलेंगे। 

इसके अलावा होली के दिन लगातार पानी के संपर्क में रहने से लोगों के फिसलने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। इससे बचने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के फ्लिप फ्लॉप स्लीपर का इस्तेमाल करें जोकि आपको फिसलने से बचाएगा। 

मैंने जो बातें आपको सुजाई हैं, अगर आप इन बातों का पालन करते हैं तो निश्चित ही कोरोना के बावजूद भी आपकी यह होली स्पेशल होली बन जाएगी।  

यह भी पढ़ें: मुंबई में होली पर प्रतिबंध; विक्रेताओं पर वित्तीय संकट

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें