वडाला - वडाला स्थित विठ्ठल मंदिर में कार्तिक की एकादशी उत्सव का आयोजन किया गया है। 400 सालों से यहां पर विठ्ठल मंदिर है, यहां पर 1932 से आषाढ़ और कार्तिक की एकादशी का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में भक्त यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आते हैं। मंदिर में भजन व कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, यह जानकारी मंदिर के ट्रस्टी प्रशांत म्हात्रे ने दी।