Advertisement

मनसे को पुलिस ने क्यों भेजा नोटिस..?


मनसे को पुलिस ने क्यों भेजा नोटिस..?
SHARES

दादर – शिव जयंती के मौके पर शिवाजी पार्क परिसर में गाजे बाजे के साथ मनसे चित्रपट सेना अध्यक्ष अमेय खोपकर ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्प चढ़ाए। महाराजा के पुतले पर पुष्पवृष्टि करते वक्त 30 ढोलों की गर्जना हुई। शिवाजी पार्क शांति का क्षेत्र है यहां पर किसी भी तरह की ध्वनि प्रदूषण पर मनाही है। इसके बावजूद खोपकर ने नियमों को ताक पर रख कर ढोल बजाए। इसी वजह से शिवाजी पार्क पुलिस ने मनसे को नोटिस भेजा है।

शिव जयंती के मौके पर दादर के शिवाजी पार्क में शिव जयंती का आयोजन किया था। शिवाजी पार्क स्थित शिव तीर्थ पर विराजे शिवाजी महाराज की प्रतिमा को एनसीपी द्पारा पुष्प हार अर्पित किए गए। यह पूरा कार्यक्रम तेज आवाज करने वाले ढोल के बीच हुआ, साथ ही हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।इस मौके पर मनसे के पूर्व नगरसेवक संतोष धुरी, विनोद खोपकर, मनसे नेता शशांक नागवेकर, मनसे नेता नितिन सरदेसाई, पूर्व नगरसेवक संदीप देशपांडे उपस्थित थे। मनसे कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय रहिवासी भी उपस्थित थे। हेलिकॉप्टर से अमेय खोपकर की पत्नी स्वाती खोपकर ने पुष्पवृष्टी की।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें