Advertisement

जुहू चौपाटी पर छठ के लिए ये सब है तैयारियां, प्रशासन ने कसी कमर


जुहू चौपाटी पर छठ के लिए ये सब है तैयारियां, प्रशासन ने कसी कमर
SHARES

इस साल 26 अक्टूबर को छठ मनाया जा रहा है। जिसे देखते हुए मुंबई के जुहू बीच पर तैयारियां जोर शोर से शुरु कर दी गई है। मुंबई के जुहू बीच पर छठ पूजा हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। शहर के कोने कोने से लोग इस दिन छठ पूजा मनाने के लिए चौपाटी पर आते है।

छठ पूजा के दौरान जुटने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार जुहू चौपाटी में चलते-फिरते शौचालय, लाइफ गार्डस, पुलिसकर्मी, पीने के पानी की व्यवस्था एंबूलेस की भी व्यवस्था की गई है।

नवभारत टाइम्स से बात करते हुए मनपा उपअभियंता दिनु बुधावले ने बताया कि श्रद्धालुओं को सीधे समुद्र तट पर पहुंचने के लिए 5 गैंग वे बनाए जा रहे है। इसके साथ ही पाम ग्रोव होटल, नोवा टेल होटल, सी प्रिंसेस जैसी जगहों पर चलते-फिरते शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था बीएमसी की ओर से की जा रही है। पुलिस ने वॉच टॉवर भी लगाए हैं

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें