Advertisement

धनतेरस के दिन खरीदे ये सब, होगा लाभ।

पूरे 19 साल बाद धनतेरस के दिन कन्या राशि में सूर्य, चंद्र, मंगल एवं शुक्र मिल कर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं।

धनतेरस के दिन खरीदे ये सब, होगा लाभ।
SHARES

दिवाली का त्यौहार हिंदू धर्म में सबसे बड़े त्यौहारो में से एक माना जाता है। पांच दिन तक चलनेवाला इस त्यौहार की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और भैया दूज के दिन इस त्यौहार का आखिरी दिन होता है। धनतेरस मंगलवार को है, मंगलवार से दिवाली शुरु हो जाएगी। लेकिन इस बार 19 साल बाद धनतेसर पर ऐसा शुभ मुहुर्त आ रहा है। चंद्रामा और मंगल के साथ साथ सुर्य और बुध भी मंगलवार के दिन कन्या राथि में रहेंगे, जिससे यह दिन और भी शुभकारी बन जाएगा।

यह भी पढ़े दिवाली के मौके पर मुंबई में इन जगहों पर करें शॉपिंग !

मंगलवार दिन में दोपहर के 1.22 मिनट के बाद ये चारों लगातार दूसरे दिन तक इसी राशि में रहेंगे। ऐसे समय में धनतरेस के दिन खरिददारी करना काफी शुभकारी होता है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी इस वर्ष धनतेरस का दिन खास रहेगा। नया बिजनेस शुरू करना, नये एग्रीमेंट साइन करना और बड़े सौदे करना भी कुछ खास राशि और लग्न के लोगों के लिए बहुत शुभ होगा।

यह भी पढ़े- दिवाली की छुट्टियों में इन जगहों पर घूमने जरुर जाएं

धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम में 7.00 से 7.19 व 8.00 से 8.17 तक रहेगा। धनतेरस के दिन चांदी के बत्न, सोने के सिक्के या फिस स्टील के बर्तन खरीदने से काफी लाभ होता है। 

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें