Advertisement

दिवाली के मौके पर मुंबई में इन जगहों पर करें शॉपिंग !


दिवाली के मौके पर मुंबई  में इन जगहों पर करें शॉपिंग !
SHARES

दिवाली आने में बस अब कुछ ही दिन बचे हुए है ऐसे में हर कोई दिवाली के लिए दिवाली से पहले जी भर कर शॉपिंग कर लेना चाहता है।  आज हम आपको बताते है मुंबई में कुछ ऐसे ही शॉपिंग डेस्टिनेशन , जहां पर आपकी दिवाली की पूरी शॉपिंग हो सकती है वह भी किफायती और कम दामों पर।  

बांद्रा लिंकिंग रोड

मुंबईकरों के लिए ही नहीं बल्की पूरे देशे के लिए बांद्रा इलाका किसी पहचान की  मोहताज नहीं है।  बांद्रा के लिंकिंग रोड पर पिछलें कई सालों से लोग शॉपिंग करते आ रहे है।  बांद्रा लिंकिंग रोड पर आपको शॉपिंग के कई सारे सामान मिल जाएंगे वह भी सस्ते दामों पर।


नटराज मार्केट, मालाड

मालाड वेस्ट में स्टेशन के पास स्थित नटराज मार्केट मालाड का एक बहुत बड़ा मार्केट है।  मालाड के अलावा बोरिवली, कांदिवली और गोरेगांव से भी  लोग इस मार्केट में शॉपिंग के लिए आते है।  इस मार्केट में कपड़े से लेकर , कंदिल,  घरेलू सामान, दिए सहीत कई सामान आपको मिल जाएंगे।


एफएस स्ट्रीट, चर्चगेट



एफएस स्ट्रीट यानी की फैशन स्ट्रीट  में लोग मुंबई के अलग अलग इलाको से शॉपिंग के लिए आते है।  एफएस में कपड़ो का काफी बड़ा मार्केट है, जेन्टस और लेडिज यहां पर दोनों के कपड़े सस्ते दामों पर मिलते है।  हालांकी बीच में इस मार्केट को लेकर काफी खबरें भी आई लेकिन यह मार्केट अभी भी शुरु है।


दादर मार्केट


दादर स्टेशन के पास पास स्थित दादर मार्केट  मुंबई के मशहुर मार्केट में से एक है। इस मार्केट की पहचान यहां का फूल मार्केट, सब्जी मार्केट और कपड़ा मार्केट है।  इस मार्केट में आपको दिवाली से जुड़ी हर सामान आसानी से मिल जाएगी, साथ ही  दिवाली के दिन घरो में बननेवाले फरसाण और उसके मसाले आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।  दादर को मुंबई का कल्चर हब भी कहा जाता है। नए जमाने के साथ साथ पूराने  परंपराओं से मनाई आ रही दिवाली के सामान भी आपको यहां मिल जाएंगे।  


अल्फा मार्केट

अंधेरी के इर्ला इलाके में स्थित अल्फा मार्केट वैसे तो काफी बड़ा है . लेकिन इस इलाके में सड़के काफी सकरी है। मार्केट में आपको कंदिल, कपड़े,  दिये  सहीत कई सामान एक ही जगह पर मिल जाएंगे।  


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें