Advertisement

Republic Day : कोरोना का असर रिपब्लिक डे पर भी

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा था कि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। पवार ने लोगों से खुद का ध्यान रखने की अपील भी की।

Republic Day : कोरोना का असर रिपब्लिक डे पर भी
SHARES

मंगलवार को 26 जनवरी (26 january) है, यानी की गणतंत्र दिवस। भारत इस वर्ष भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस (republic day) मनाएगा। बता दें कि, साल 1950 में आज के ही दिन भारत के संविधान को लागू किया गया था। लेकिन इस बार कोरोना (coronavirus) का असर इस गणतंत्र दिवस पर भी दिखाई दे रहा है।

विभिन्न सोसायटियों ने लोगों से अपील की है कि, वे ध्वजारोहण समारोह के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंस (social distance) का पालन करें। साथ ही अन्य कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का भी ध्यान रखें।

कई दूकानदारों और वेंडर्स का कहना है कि, झंडे की बिक्री में गिरावट इसलिए आई है, क्योंकि कई संस्थानों और सोसायटियों (society) ने कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस नहीं मनाने का फैसला किया है।

इसके अलावा उनका यह भी मानना है कि, रंगबिरंगे बिल्ले, झंडे और अन्य सामानों की उतनी बिक्री नहीं हो रही है, जितनी हर साल होती थी।

बता दें कि, कोरोना काल में जितने भी धार्मिक तीज त्योंहार (festival) पड़े, या तो बेहद सादगी से मनाए गए या फिर नहीं मनाए गए।

इस बाबत सरकार की तरफ से भी लोगों से अपील की गई थी कि, वे त्योंहारों के दिन अपने घरों से बाहर बिना काम के न निकलें। स्थिति की गभीरता को देखते हुए लोगों ने इस बार त्योंहार कम ही मनाए।

अब जबकि गणतंत्र दिवस भी आ गया है तो, सरकार ने एक बार फिर से लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर ही लोगों को गणतंत्र दिवस मनाने की अपील की है।

अभी हाल ही में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (ajit pawar) ने कहा था कि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। पवार ने लोगों से खुद का ध्यान रखने की अपील भी की।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें