Advertisement

जब मुस्लिमो ने पढ़ा गणेश पंडाल के अंदर नमाज


जब मुस्लिमो ने पढ़ा गणेश पंडाल के अंदर नमाज
SHARES

हिंदू-मुस्लिम को लेकर हमेशा नकारात्मक खबरें ही समाज में फैलाई जाती हैं लेकिन सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है जो हिंदू और मुस्लिम सामाजिक एकता और धार्मिक सौहाद्र की अभूतपूर्व मिसाल पेश कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह तस्वीर गणेश कफ परेड के मूर्ति नगर की है। जहां पर भगवान गणेश के एक पंडाल में मुसलमान नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। शनिवार को ईद-अल-अजहा पर्व के मौके पर मुस्लिमों ने गणपति पंडाल के अंदर नमाज अदा की।

बताया जा रहा है कि शनिवार को जब नमाज पढ़ते समय मस्जिद में जगह कम पड़ गई तो सामाजिक एकता की मिसाल पेश करते हुए हिंदुओ ने गणेश पंडाल के दरवाजे नमाजियों के लिए खोल दिए।

मुंबई पुलिस ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मुंबई शहर का मूल भाव गणेश मूर्ति नगर, कफे पैरेड इस एक फ्रेम में कैप्चर हो गया है। क्या हमें और कुछ कहने की जरुरत है।

देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी. यह पहली बार नहीं है कि मुस्लिमों ने गणपति पंडाल में नमाज अदा की है। इससे पहले 2015 में दक्षिण मुंबई के कोलाबा की एक मस्जिद में ही भीड़ काफी अधिक होने की वजह से नजदीक ही स्थित एक गणेश पंडाल में मुस्लिमों नमाजियों ने नमाज अता की थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें