Advertisement

ईद-ए-मिलाद पर भाईचारे का संदेश


ईद-ए-मिलाद पर भाईचारे का संदेश
SHARES

शिवड़ी - शिवड़ी में रजा फाउंडेशन द्वारा ईद ए मिलाद के अवसर पर जुलूस निकाला गया। पिछले 16 सालों से आयोजित इस जुलूस का आयोजन पारंपरिक तरीके से किया जा रहा है। 12 दिसम्बर को ईद ए मिलाद के अवसर पर मोहम्मद खालिद अशरफ के नेतृत्व में वडाला से लेकर शिवड़ी तक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बेहद सादगी के साथ निकाला गया जिसमें न तो लाउड स्पीकर का उपयोग किया गया ना ही अन्य किसी तरह कोई सामान का जो कि प्रदूषण फैलाते हो। इस जलसा में धर्मगुरु सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस बार एक नई पहल करते हुए यह जुलूस पैदल ही निकाला गया। इसके पहले जुलूस में 15 से 20 बड़े-बड़े वाहन शामिल होते थे जिससे कई प्रकार की अव्यवस्था पैदा होती थी। लेकिन इस बार रजा फाउंडेशन ट्रस्ट ने जुलूस में सभी को एक साथ पैदल चलने की पहल करते हुए शांति और भाईचारे का सन्देश दिया। इस मौके पर संस्था के महासचिव सिद्दीक शेख ने कहा कि इस इलाके में मिथिला से लेकर खिलाफत हाउस तक एक भी ट्रक नहीं निकल सकती, साथ ही इस जुलूस में ध्वनि प्रदुषण करने वाले एक भी यंत्र का प्रयोग नहीं किया गया ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या कोई दिक्कत न हो।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें