Advertisement

दिव्यांगो ने बनाई बाप्पा की एक शानदार मूर्ति


दिव्यांगो ने बनाई बाप्पा की एक शानदार मूर्ति
SHARES

आज तक, हमने सुना है कि बप्पा की मुर्तियों को हाथओं से बड़े ही प्यार से सजाया जाता है, लेकिन महालक्ष्मी स्थित आनंद निकेतन के दिव्यांग बच्चों ने बड़े ही धूम धाम से बप्पा की मुर्ति बनाई है।वासंत सोलंकी के युवक दोनों पैर नहीं है। वह पिछलें 8 सालों से वसंत आनंद निकेतन में रह रहे है। आश्रम के लोग आश्रम में ही बप्पा की स्थापना करते है। सभी लोग साथ में बप्पा की स्थापना करते है और साथ ही बड़े ही धूम धाम से इनकी पूजा अर्चना की जाती है। आनंद निकेतन आश्रम अधीक्षक प्रणाली लाड भी बप्पा के स्वागत में जुट जाती है।

गणपति की मूर्ति शद्भू मिट्टी से बनाई जाती है। सुनील जाधव , अमोल और दिनेश गवड़ा, सुधीर रेगे, रमेश, जेम्स, विमल और लीला ने साथ मिलकर बप्पा की मुर्ति तैयार की।


डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें